प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्लीन गंगा मिशन पर उठाए सवाल, कहा- पैसा बांटने की मशीन है यह योजना

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति एमके गुप्ता व न्यायमूर्ति अजित कुमार की पूर्णपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मिशन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दाखिल हलफनामे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2014-15 से 2021-22 के दौरान 11,993.71 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों को दिए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी बनी है।

प्रयागराजSep 27, 2022 / 10:54 am

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्लीन गंगा मिशन पर उठाए सवाल, कहा- पैसा बांटने की मशीन है यह योजना

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा प्रदूषण से जुड़े याचिका पर सुनवाई करते तख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि क्लीन गंगा मिशन योजना सिर्फ पैसा बांटने की मशीन रह गई है। यह पैसा कहां खर्च हो रहा है इसकी न तो निगरानी की जा रही है और ना ही कोई हिसाब ले रहा। देखा जाए तो जमीनी स्तर पर कोई काम दिखाई नहीं पड़ रहा है। काम केवल आंखों को धोखा देने वाला मिशन है। इस मिशन के तहत करोड़ों रुपए अब तक गबन हो गए होंगे।
चीफ जस्टिस ने जताई नाराजगी

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति एमके गुप्ता व न्यायमूर्ति अजित कुमार की पूर्णपीठ ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मिशन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दाखिल हलफनामे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2014-15 से 2021-22 के दौरान 11,993.71 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों को दिए गए हैं। इसके अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी बनी है। उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे 13 शहरों में 35 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा सात शहरों में 15 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। फिलहाल 95 प्रतिशत सीवेज का शोधन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट: मृतक आश्रित कोटे के तहत दी जा सकती है नियमित नियुक्ति, दो महीने में हो निर्णय

खर्चे को लेकर कोर्ट हैरान

प्रयागराज नगर निगम द्वारा पीठ को जानकारी दी गई कि नालों की सफाई के लिए प्रतिमाह 44 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इस जानकारी को मिलते ही कोर्ट ने हैरानी जताई। कहा,साल भर में करोड़ों खर्च हो रहे हैं फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि उसको अब तक 332 शिकायतें मिली हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्लीन गंगा मिशन पर उठाए सवाल, कहा- पैसा बांटने की मशीन है यह योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.