प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट गाउन को लेकर हुआ सख्त, कहा- वकील बिना गाउन पहने पेश होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ स्थिति

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह एक ‘युवा’ वकील है। कोर्ट ने टिप्पणी की, “अधिवक्ता संदीप बिना गाउन के कोर्ट में पेश हुए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि संदीप एक युवा वकील हैं, हम मामले को बार काउंसिल को भी भेज सकते हैं, लेकिन हम इस मामले को इस मंच पर नहीं भेज रहे हैं।

प्रयागराजMar 16, 2022 / 07:09 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट गाउन को लेकर हुआ सख्त, कहा- वकील बिना गाउन पहने पेश होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ स्थिति

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ता को बिना गाउन में कोर्ट परिसर में आना दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बिना गाउन के पेस हुए अधिवक्ता को लेकर कोर्ट ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है। जस्टिस प्रिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने हालांकि इस मामले को स्टेट बार काउंसिल को नहीं भेजा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह एक ‘युवा’ वकील है। कोर्ट ने टिप्पणी की, अधिवक्ता संदीप बिना गाउन के कोर्ट में पेश हुए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि संदीप एक युवा वकील हैं, हम मामले को बार काउंसिल को भी भेज सकते हैं, लेकिन हम इस मामले को इस मंच पर नहीं भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, तत्कालीन एसबीआई बैंक प्रबंधक को हाजिर होने दिए निर्देश

पिछले महीने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील के पूरी पोशाक में न होने के कारण कैमरा ऑन करने से इनकार करने पर जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी। जस्टिस समित गोपाल की खंडपीठ ने इसे ‘आपत्तिजनक’ बताया था और मामले को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था।
वकील जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में शामिल हुआ तो उसका कैमरा बंद था। जब वकील को अपना कैमरा चालू करने का निर्देश दिया गया तो उसने कहा कि वह पोशाक में नहीं हैं, इसलिए वह कैमरे को ऑन नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें

Allahabad High Court: महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामले में आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई फिर से टली, जानिए क्यों

इस पर कोर्ट ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए राज्य के वकील की मौजूदगी दर्ज कर मामले को स्थगित कर दिया। पिछले साल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक वकील को फटकार लगाई थी, जो वीसी मोड के माध्यम से एक अन्य व्यक्ति के साथ पेश हुआ था। उक्त व्यक्ति स्क्रीन ***** बिना शर्ट के” दिखाई दे रहा था। पिछले साल ही, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक वकील के कृत्य को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया था, जो अदालत द्वारा जमानत अर्जी में आदेश सुनाने के दौरान खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा था।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट गाउन को लेकर हुआ सख्त, कहा- वकील बिना गाउन पहने पेश होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ स्थिति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.