प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दस और नए जज

हाईकोर्ट को 7 नए एडिशनल जज मिले

प्रयागराजMar 23, 2021 / 03:14 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट में केंद्र सरकार ने 10 और नए जजों को नियुक्ति किया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार (23 मार्च) को इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया है। सरकार ने अली जामिन, विपिन चंद्र दीक्षित, शेखर कुमार यादव, रवि नाथ तिलहरी, दीपक वर्मा, गौतम चौधरी, शमीम अहमद, दिनेश पाठक, मनीष कुमार, और समित गोपाल इन 10 न्यायाधीशों को हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया।

इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट को 7 नए एडिशनल जज मिले। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर अधिसूचना जारी की गई है। जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज बनाया गया है, वह सभी सात अतिरिक्त जज थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए एडिशनल जज बनने वालों में मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी ठाकुर, नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अनिल त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम शामिल हैं। वहीं साधना रानी ठाकुर, सैयद आफताब हुसैन रिजवी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम 2 साल के लिए एडिशनल जज बनाए गए।

फिलहाल मोहम्मद असलम 14 जनवरी 2023 तक, अनिल कुमार ओझा 1 जुलाई 2022 तक, नवीन श्रीवास्तव 19 दिसंबर 2021 तक, अजय कुमार त्यागी 31 दिसंबर 2022 तक हाईकोर्ट के एडिशनल जज के पद पर रहेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से ये अधिसूचना जारी की गई। बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार फरवरी को इन लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की अनुमोदित संख्या 160 है। वर्तमान में हाईकोर्ट में 96 जज हैं।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दस और नए जज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.