कोर्ट ने जिला न्यायाधीश कानपुर नगर से ट्रायल की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है। अर्जी की सुनवाई 6जून 22को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने विवेक त्रिपाठी की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। अर्जी पर अधिवक्ता अश्वनी कुमार ओझा ने बहस की।इनका कहना है कि कानपुर नगर के चकेरी थाने में षड्यंत्र हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसके तहत याची 19जुलाई 16से जेल में बंद हैं। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। अन्य सभी अभियुक्त जमानत पर रिहा है।ट्रायल कोर्ट में गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है।फिर भी ट्रायल पूरा करने में देरी की जा रही है। इसलिए जमानत पर रिहा किया जाए।
यह भी पढ़ें