यह भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आयकर विभाग का आदेश जाने क्यों किया रद्द, कहा- समयावधि बीत जाने के बाद जारी नोटिस अवैध
उन्होंने अपनी अध्यापिका को बताया।जिसने बाल कल्याण समिति को सूचना दी। 4दिसंबर 21को समिति ने पीड़िताओं को सखी संस्था में रखा।अब वे कालेज हास्टल में रह रही हैं। दुराचार व पाक्सो एक्ट के तहत बुलंदशहर के काकोर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।जमानत अर्जी पर कोर्ट ने सी जे एम को पीड़िताओं को पेश करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम पीड़िताओं को लेकर आयी। उन्होंने एफ आई आर की घटना को अपने बयान में दोहराया। याचियों का कहना था कि जमीन की लालच में विवाद खड़ा कर सोनू ने उन्हें फंसाया है। यह भी पढ़ें