प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट: बालिका इंटर कालेज शाहगंज के प्रबंधक को जमानती वारंट जारी

यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने श्रीमती कनक लता अस्थाना की याचिका पर दिया है। कालेज प्रबंधक ने याची को 4 जुलाई 22 को बर्खास्त कर दिया। जिसे याचिका में चुनौती दी गई है।30 मई 22 को कोर्ट ने विपक्षी प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस तामील होने के बावजूद न तो जवाब दाखिल किया गया और न ही प्रबंधक हाजिर हुए। जिसपर जमानती वारंट जारी किया गया है ।

प्रयागराजJul 18, 2022 / 10:56 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट: बालिका इंटर कालेज शाहगंज के प्रबंधक को जमानती वारंट जारी

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बालिका इंटर कालेज शाहगंज जौनपुर के प्रबंधक को जमानती वारंट जारी कर 18 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने छः हफ्ते में याचिका पर प्रबंधक को जवाब दाखिल करने अथवा हाजिर होने का आदेश दिया था। किंतु इसका पालन नहीं किया गया था। जिसको लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
मामले में यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने श्रीमती कनक लता अस्थाना की याचिका पर दिया है। कालेज प्रबंधक ने याची को 4 जुलाई 22 को बर्खास्त कर दिया। जिसे याचिका में चुनौती दी गई है।30 मई 22 को कोर्ट ने विपक्षी प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस तामील होने के बावजूद न तो जवाब दाखिल किया गया और न ही प्रबंधक हाजिर हुए। जिसपर जमानती वारंट जारी किया गया है ।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट: अभियंता को नियमानुसार नियमितीकरण पदोन्नति व सेवा लाभ देने का निर्देश

विपक्षी कर्मचारी की तरह याची को भी नियमित करने,वरिष्ठता आदि सारे सेवा लाभ तीन माह में देने पर विचार करने का निर्देश दिया है। मामले में यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने नगर पालिका मेरठ में कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता राम कुमार सिन्हा ने बहस की है। दलील पेश करते हुए कहा कि याची की 7 मार्च 95 में कनिष्ठ अभियंता पद पर तदर्थ नियुक्त किया गया और 11अक्टूबर 2006 में नियमित किया गया।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट: शाही ईदगाह के साइंटिफिक सर्वे की मांग में मथुरा अदालत में दाखिल अर्जी को तीन माह में निस्तारित करने का निर्देश

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट: बालिका इंटर कालेज शाहगंज के प्रबंधक को जमानती वारंट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.