31 जनवरी तक खुलने की उम्मीद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्विद्यालय को 23 जनवरी तक बंद किया था लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप की वजह से शनिवार को देर शाम फैसला लेने के बाद 28 जनवरी तक बंदी हो गई है। 29 और 30 जनवरी को शनिवार व रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से 31 जनवरी को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
बाहुबली अतीक अहमद ने जेल से दिया बेगम को चुनावी मंत्र, इस रणनीति से जितेंगी सीट
ऑनलाइन मोड पर चलेगी कक्षाएं इविवि प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक कक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर चलाने का दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही विश्विद्यालय के कर्मचारियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह घर से ही ऑनलाइन मोड पर काम करेंगे। कोई कर्मचारी बिना किसी अनुमति के स्टेशन छोड़ने का परमिशन नहीं है। इसके साथ ही कोरोना की वजह बंदी होने की वजह से पीजी प्रवेश की प्रक्रिया अगले आदेश तक बंद रहेगी। यह भी पढ़ें