प्रयागराज

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय: पीजी की 10 हजार सीट पर होगा एडमिशन, डिपार्टमेंट को भेजी गई मेरिट लिस्ट

परासनतक पाठ्यक्रमों की पेपरलेस व्यवस्था के बारे में आज विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का आगाज हो जाएगा। विभाग आरक्षण के नियमों के तहत कट आफ जारी करेंगे और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक में एडमिशन लेने वाले छात्र दस्तावेज तैयार करके काउंसिल के लिए पहुंचे।

प्रयागराजSep 13, 2022 / 02:19 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय: पीजी की 10 हजार सीट पर होगा एडमिशन, डिपार्टमेंट को भेजी गई मेरिट लिस्ट

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी के 62 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट विभाग को भेज दी गई है। इसके साथ ही परासनतक पाठ्यक्रमों की पेपरलेस व्यवस्था के बारे में आज विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का आगाज हो जाएगा। विभाग आरक्षण के नियमों के तहत कट आफ जारी करेंगे और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक में एडमिशन लेने वाले छात्र दस्तावेज तैयार करके काउंसिल के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें : अब यात्रियों को नहीं भटकना पड़ेगा इलाज के लिए, स्टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे प्राइवेट डॉक्टर

10 हजार सीटों पर होगा प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परास्नातक के 62 पाठ्यक्रमों की करीब 10 हजार सीटों पर प्रवेश होना है। इसके लिए परिणाम जारी होने के बाद विश्वविद्यालय ने पेपर लेस प्रवेश की नई व्यवस्था बनाई थी। इसको कुलपति की मंजूरी के बाद लागू कर दिया गया है। इसके बाद से ही अब एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज से सटे जिलों में आज हो सकती भारी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

विभागों को भेज दी गई है मेरिट लिस्ट

प्रो. प्रशांत घोष ने बताया कि विभागों को मेरिट भेज दी गई है। विभाग अपने स्तर से कट आफ जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रवेश के लिए तकनीकी टीम बनाई गई है। यह प्रवेश के दौरान आने वाली समस्याओं का तकनीकी समाधान करेगी। जो छात्र प्रवेश लेने के लिए इछुक है वह मेरिट के आधार पर विभाग पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय: पीजी की 10 हजार सीट पर होगा एडमिशन, डिपार्टमेंट को भेजी गई मेरिट लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.