प्रयागराज

अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- सब बिना बुलाए अपनी आस्था से आते हैं 

Akhilesh Yadav in Mahakumbh: सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को महाकुंभ पहुंचे। संगम में स्नान किया। मीडिया से बातचीत में कहा- मैंने 11 डुबकी लगाई है।

प्रयागराजJan 26, 2025 / 04:54 pm

Nishant Kumar

Akhilesh yadav

Akhilesh Yadav in Prayagraj: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर प्रयागराज पहुंचे। उनका चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरा, जहां बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद अखिलेश यादव अपनी गाड़ी से संगम पहुंचे। संगम तट पर उन्होंने विधिवत पूजा-पाठ के बाद स्नान किया।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

संगम स्नान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी निजी आस्था लेकर यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई – वह दिन एक उत्सव था। आज मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला। सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए। महाकुंभ में विभिन्न स्थानों से बुजुर्ग श्रद्धालु भी आ रहे हैं, ऐसे में सरकार को ऐसा प्रबंधन करना चाहिए था कि उन्हें कोई कठिनाई न हो।

महाकुंभ को लेकर अखिलेश के बयान

बता दें कि अखिलेश यादव महाकुंभ की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे थे। उन्होंने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था। कहा था- जो व्यवस्था की जानी चाहिए, उसका 20 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।

‘कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता’

अखिलेश यादव ने 29 दिसंबर को लखनऊ में कहा था कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव प्रयागराज आने पर ब्रजेश पाठक ने दिया बयान, कहा-सभी का स्वागत है

 

‘सरकार का हर आंकड़ा फर्जी’

15 जनवरी को अखिलेश ने हरिद्वार में कहा था कि इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार उन कमियों को दूर करेगी। इसके अगले दिन 16 जनवरी को अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Amit Shah in Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद, भावविभोर हुए अमित शाह ! 

अंतरिक्ष से महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा: एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड पेटिट ने साझा की तस्वीरें

Akhara Niyam: अखाड़ों में कौन होते हैं कोतवाल, नियम तोड़ने पर दंड का क्या होता है प्रवधान, यहां जानिए

Mahakumbh 2025: अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद, अक्षयवट के किए दर्शन

महाकुंभ 2025 की भीड़ अयोध्या और काशी में, गंगा स्नान और दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

संगम में अखिलेश यादव ने क्यों लगाई 11 डुबकी? खुद बताई वजह, 9वीं सबसे खास

Mahakumbh 2025: 15 दिन में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम, रविवार को रिकॉर्ड भीड़, आज आएंगे अमित शाह

महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप बनी दुल्हन, दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

महाकुंभ 2025: धर्म संसद में आज लगेगी सनातन बोर्ड के गठन पर मुहर

महाकुंभ में फूट-फूटकर रोए IIT बाबा, बताया अपना नया नाम  

Hindi News / Prayagraj / अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- सब बिना बुलाए अपनी आस्था से आते हैं 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.