व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर फाफामऊ क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बेला कछार में आयोजित होने वाले सभा को लेकर एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। पीएम मोदी आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बना दिये गए हैं। इसके साथ चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। पीएम के सुरक्षा में 7 आईपीएस, 10 एसपी, 25 डीएसपी, 28 एसओ, 709 पुलिस बल, 5 कंपनी पीएसी और एसपीजी, एनएसजी, एटीएस, एंटी ग्रो टीम की तैनाती कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: अमित शाह के रोड शो के दौरान जाने क्यों लगने लगे जय अखिलेश के नारे, जानिए वजह
इस तरह से रहेगी व्यवस्था फाफामऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहेगी। एसपी समर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी के शाम से ही डायवर्ट रहेगा। पीएम की सुरक्षा तीन घेरे में रहेगी। पहला घेरा एसपीजी, दूसरा घेरा एनएससी और तीसरा घेरा सिविल फोर्स की रहेगी। कार्यक्रम में काला कपड़ा पहनने वालो की इंट्री बैन है। यह भी पढ़ें