प्रयागराज

यूपी में अब सड़कों के नाम बदलने की उठी मांग

– मुगलों-अंग्रेजों के नाम पर सड़कों के नाम देख होता है दुख : महंत नरेंद्र गिरी- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं महंत नरेंद्र गिरी

प्रयागराजMar 31, 2021 / 03:23 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सरकार से देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखे सड़कों के नाम बदलने की मांग करते हुए भारतीय महापुरुषों के नाम पर सड़कों के नाम रखे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी देश की तमाम सड़कों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम से हैं, जिन्होंने देश को नुकसान पहुंचाया है। ऐसे आक्रमणकारियों के नाम पर सड़कों का नाम होना पीड़ादायक है। साधु-संत ही नहीं आज के युवाओं को इससे कष्ट होता है। सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों का नाम बदलकर देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय महापुरुषों जैसे- शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुलजारीलाल नंदा और वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्तों के नाम पर रखे जाने चाहिए।
महंत नरेंद्र गिरी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि देश संविधान से चलेगा न कि धर्मगुरुओं के कहने से। यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मांग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह की भाषा और बयान किसी भी धर्मगुरु को शोभा नहीं देता है। महंत नरेद्र गिरी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। देश संविधान से चलेगा न कि धर्मगुरुओं के कहने से, फिर चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरु ही क्यों न हों।
यह भी पढ़ें

यूपी में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान



Hindi News / Prayagraj / यूपी में अब सड़कों के नाम बदलने की उठी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.