प्रयागराज

प्रयागराज से आकासा एयर जल्द शुरू करेगा इन शहरों के लिए सर्वप्रथम उड़ान

आकासा एयर प्रयागराज के साथ वाराणसी और कानपुर से एक साथ नियमित विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में है..

प्रयागराजMar 21, 2024 / 07:36 am

Pravin Kumar

प्रयागराज से आकासा एयर भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में है। प्रयागराज से विमान सेवा शुरू करने के सिलसिले में आकासा एयर की एक टीम कल प्रयागराज एयरपोर्ट पर आई टीम ने विमान सेवा शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट निदेशक के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एयरलाइंस की टीम ने यहां से 30 अप्रैल को विमान सेवा शुरू करने की बात कही यह भी कहा कि 30 अप्रैल को ही वाराणसी और कानपुर से भी कंपनी का विमान नियमित उड़ान भरेगा। बैठक के बाद एयरपोर्ट निदेशक आर के पांडेय ने बताया कि आकासा के प्रतिनिधि आए थे बातचीत में 30 अप्रैल से प्रयागराज नई दिल्ली की विमान सेवा शुरू करने की बात कही है। इसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं आकासा की सेवा शुरू होने पर प्रयागराज– नई दिल्ली के बीच तीन विमान मिलेंगे। इंडिगो एयरलाइंस के विमान दोनों शहरों के मध्य पहले से उड़ान भर रहें हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आकासा एयर 30 अप्रैल से प्रयागराज– नई दिल्ली प्रयागराज की उड़ान शुरू करेगा।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज से आकासा एयर जल्द शुरू करेगा इन शहरों के लिए सर्वप्रथम उड़ान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.