प्रयागराज

इंजीनियरिंग में लाखों का पैकेज छोड़कर बने IPS, हरदोई में एसपी पद पर रहे तैनात, अब प्रयागराज के एसएसपी बने अजय कुमार, केस सुलझाने में है माहिर

प्रयागराज में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी। ऐसे में लंबे समय से तैनात रहे डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया और हरदोई के एसपी अजय कुमार को प्रयागराज के नए एसएसपी बनाया गया। तेजतर्रार आईपीएस में चर्चा बटोरने वाले एसएसपी अब प्रयागराज की कमान संभालेंगे। प्रयागराज में नई जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ कुछ बड़े हत्याकांड को फिर से सुलझाने की कोशिश हो सकती है।

प्रयागराजJan 04, 2022 / 05:57 pm

Sumit Yadav

इंजीनियरिंग में लाखों का पैकेज छोड़कर बने IPS, हरदोई में एसपी पद पर रहे तैनात, अब प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बने अजय कुमार, केस सुलझाने में है माहिर

प्रयागराज: प्रयागराज में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी। ऐसे में लंबे समय से तैनात रहे डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया और हरदोई के एसपी अजय कुमार को प्रयागराज के नए एसएसपी बनाया गया। तेजतर्रार आईपीएस में चर्चा बटोरने वाले एसएसपी अब प्रयागराज की कमान संभालेंगे। प्रयागराज में नई जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ कुछ बड़े हत्याकांड को फिर से सुलझाने की कोशिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में 2023 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा 6 लेन पुल, रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम, जाने क्या है खासियत

कानपुर आईआईटी से किया इंजीनियरिंग

प्रयागराज के नए एसएसपी बनाए गए आइपीएस अजय कुमार 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह बस्ती जिले के देउआ पूरा गांव के निवासी हैं। वह वंश बहादुर पांडेय के पुत्र अजय कुमार ने गांव के स्कूल से की प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने आइआइटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बड़े-बड़े पैकेज मिले लेकिन नौकरी ज्यादा दिनों तक नहीं की।
विदेश में रहे थे इंजीनियर, नौकरी छोड़ आए वापस

कानपुर आइआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह विदेश नौकरी करने चले गए। आईपीएस अजय कुमार कुछ समय तक खाड़ी देश में इंजीनियर की नौकरी किया। जब उनका मन नहीं लगा तो अजय कुमार वापस घर आ गए और सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे। तैयरी इतनी बेहतरीन थी की पहले ही प्रयास में उन्होंने 108 रैंक हासिल की और आइपीएस अजय कुमार बन गए।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाईब्रिड मोड में होगी सुनवाई, फिजिकल बहस की मिली अनुमति, बिना गाउन के केस की करेंगे पैरवी अधिवक्ता, जाने बदले नियम

इन भाषाओं में है कमांड

प्रयागराज के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को कई भाषाओं का बेहतरीन ज्ञान है। वह जितनी अच्छी हिंदी बोलते हैं उससे अच्छी अंग्रेजी भी बोल लेते हैं। इसके अलावा उनको उर्दू और सांस्कृतिक भाषा की भी बेहतर जानकारी है। उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी में गिनती होती है।

Hindi News / Prayagraj / इंजीनियरिंग में लाखों का पैकेज छोड़कर बने IPS, हरदोई में एसपी पद पर रहे तैनात, अब प्रयागराज के एसएसपी बने अजय कुमार, केस सुलझाने में है माहिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.