प्रयागराज

UP BIG NEWS: प्रयागराज से फरार अब्दुल खातिर को एटीएस ने बेंगलुरू में पकड़ा, चैटिंग में अयोध्या को लेकर कही थी यह बात

मोहन नाम बता कर भारत में रह रहा था कनाडा का युवक

प्रयागराजNov 15, 2019 / 04:35 pm

प्रसून पांडे

UP BIG NEWS: प्रयागराज से फरार अब्दुल खातिर को एटीएस ने बेंगलुरू में पकड़ा, चैटिंग में अयोध्या को लेकर कही थी यह बात

प्रयागराज। शहर के नैनी क्षेत्र में स्थित सच्चा बाबा आश्रम से फरार हुआ संदिग्ध कनाडाई युवक बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटेलिजेंस भी पूछताछ के बाद से फरार कनाडाई युवक विदेश भागने की फिराक में था लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका अब उसे दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले प्रयागराज के सच्चा बाबा आश्रम से युवक फरार हुआ था।

कनाडा का रहने वाला अब्दुल खातिर अपना नाम मोहन बताकर 2015 से भारत के अलग-अलग शहरों में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक दीपावली से एक दिन पहले वह प्रयागराज में अरैल स्थित सच्चा बाबा आश्रम पहुंचा वहां संतो को उसी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट हुई। ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों ने उससे दीपावली के दिन सच्चा बाबा आश्रम में घंटों तक पूछताछ की इसमें पता चला कि अहमद खातिब उर्फ मोहन पूर्व में अयोध्या सहित पटना दिल्ली अहमदाबाद भोपाल उज्जैन बेंगलुरु चेन्नई रानीखेत जैसे शहरों में रह चुका है।

अहमद खातिब उर्फ़ मोहन करीब 10 से 12 देशों के नाम बताएं हैं।जहां वह गया था पाकिस्तान भी इन देशों में शामिल है पूछताछ में पता चला है कि खातिब बांग्लादेश के किसी युवक से लगातार चैटिंग कर रहा था ।उसे बता रहा था कि अयोध्या आना है तो हिंदू नाम रखकर और भगवा वस्त्र पहन कर आना होगा ।उसके पिता ईरान के मूल निवासी है लेकिन उन्हें कनाडाई नागरिकता मिली है ।वह कनाडा में टैक्सी चलाते हैं। जबकि खातिब ठेला लगाता था।

इसे भी पढ़े-जेल में बंद कपिलमुनि करवरिया की मुसीबत और बढ़ी, इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
वही प्रयागराज में घंटों पूछताछ के बाद जब आतंकी संगठन से खातिब का कोई लिंक नहीं मिला तो उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। हालांकि उस पर एजंसियों की बनी हुई थी। दीपावली के अगले दिन वह सच्चा बाबा आश्रम से फरार हो गया इसके बाद खुफिया टीम ने उसके पीछे लगी रही। इंटेलिजेंस के सूत्रों की मानें तो उसे बेंगलुरु से पकड़ लिया गया है ।अब दिल्ली लाकर पूछताछ किया जा रहा है। एसएसपी प्रयागराज ने फोन पर बताया की उसकी सुचना पर पूछतांछ की गई थी। लेकिन कुछ ख़ास जानकारी नही मिली थी। उन्होंने बताया की एटीएस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार लिया है।

Hindi News / Prayagraj / UP BIG NEWS: प्रयागराज से फरार अब्दुल खातिर को एटीएस ने बेंगलुरू में पकड़ा, चैटिंग में अयोध्या को लेकर कही थी यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.