प्रयागराज

ADG (LO)अमिताभ यश पहुंचे मेला क्षेत्र, संगम के किनारे घुड़सवार टीम के साथ दौड़ाये घोड़ा

महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। सीएम योगी से लेकर केंद्र सरकार भी हर पल प्रयागराज पर नजर रखे हुए है। मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी मेला क्षेत्र पहुंचे।

प्रयागराजDec 25, 2024 / 12:33 pm

anoop shukla

प्रयागराज के मेला क्षेत्र में मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सुरक्षा की बारीकियां जांचने पहुंचे। सुरक्षा के हर प्वाइंट की समीक्षा कर एडीजी ने कहा कि कुम्भ पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। मेला में हर स्तर से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ पुलिस महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

मेला क्षेत्र में ADG ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मंगलवार को मेला क्षेत्र में कुम्भ पुलिस की तैयारी का निरीक्षण किया। साथ ही अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। एडीजी अमिताभ यश ने मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन थानों, साइबर थाना, खोया-पाया केंद्र के अलावा जल पुलिस की तैयारी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं घुड़सवार पुलिस के अभ्यास को भी देखा।

मेला की तैयारी समय से पूर्ण की जाये

एडीजी ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों को मेला की तैयारी समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेला में सिक्यूरिटी के हाइटेक इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस से लेकर आसमान में ड्रोन से चौबीस घंटे निगरानी रखी जाएगी। मेला में संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हर श्रद्धालु की सुरक्षा पुलिस का दायित्व है इसके लिए होमवर्क किया जा रहा है।इस अवसर पर एडीजी जोन भानु भास्कर, सीपी तरुण गाबा, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने निरीक्षण के दौरान घुड़सवार पुलिस टीम के साथ खुद संगम किनारे घोड़ा दौड़ाया। उन्होंने घुड़सवार टीम को पूरी तरह अलर्ट रहने और मेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पारंगत होने का निर्देश दिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / ADG (LO)अमिताभ यश पहुंचे मेला क्षेत्र, संगम के किनारे घुड़सवार टीम के साथ दौड़ाये घोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.