प्रयागराज

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी पुलिस के अधिकारियों की तैनाती हो गई है, इनकी ड्यूटी पूरे कुंभ मेला तक रहेगी।

प्रयागराजDec 24, 2024 / 02:16 pm

anoop shukla

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP को डयूटी के लिए भेजा जा रहा है। ये पुलिस अधिकारी प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, एसपी प्रयागराज रेलवे और एसपी कुम्भ मेला के साथ सम्बद्ध रहेंगे। इनकी तैनाती पूरे कुंभ मेला तक रहेगी।

इन अधिकारियों की रहेगी तैनाती

एडीजी प्रशासन एन. रविन्दर के मुताबिक एएसपी डॉ.राजीव कुमार सिंह प्रथम, विवेक त्रिपाठी, नरेश कुमार और कपिल देव सिंह को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के साथ सम्बद्ध किया गया है।इनके अलावा विभिन्न जिलों में तैनात आठ डिप्टी एसपी भी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में काम करेंगे। इसी तरह एएसपी मनीष चन्द्र सोनकर, राजेश कुमार यादव, अवनीश कुमार, अवनीश कुमार मिश्र, ओम प्रकाश सिंह तृतीय, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और चिंरजीव मुखर्जी एसपी कुम्भ मेला के साथ सम्बद्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Kumbh Mela Special Train: रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें

एसपी कुम्भ मेला के साथ 31 डिप्टी एसपी भी तैनात किए जा रहे हैं। ये सभी विभिन्न जिलों से भेजे जा रहे हैं। एसपी रेलवे प्रयागराज के साथ एएसपी मुकेश प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह प्रथम और सुबोध गौतम सम्बद्ध रहेंगे। साथ ही छह डिप्टी एसपी भी एसपी रेलवे के साथ रहेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.