प्रयागराज

परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से चलेगी 100 अधिक बसें, 28 और 29 अक्तूबर को होगा PET एक्जॉम

28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का एक्जॉम होगा। इन दिन काफी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसे को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने 100 अधिक बस चलाने का फैसला लिया है।

प्रयागराजOct 23, 2023 / 05:50 pm

Anand Shukla

28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन होगा।

यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसमें हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेते हैं। इस बार 28 और 29 अक्टूबर 2023 के दिन प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन होगा। वहीं, प्रयागराज प्रशासन छात्र- छात्राओं के शहर में आने और जाने के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है।
पीईटी की परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचेंगे। इससे शहरों में भीड़ बढ़ सकती है। इसी को देखते हुए प्रशासन अधिक बस चलाने का फैसला लिया है। मुख्यालय के आदेश पर सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडररोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री का पोस्टर लगाए जाने पर ओपी राजभर बोले- ये हंसी के पात्र


50 बसों को रखा जाएगा रिजर्व
क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि इसके लिए सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ पांच सौ कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जा रही है। सभी को निर्देशित किया गया है बसों के फुल होते ही रवाना किया जाए और बस अड्डों पर भीड़ न जमा होने पाए इसकी निगरानी नोडल अफसर करेंगे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए 50 बसों को रिजर्व में रखा जाएगा।

20 लाख युवाओं ने किया है आवेदन
वहीं, उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 20 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। इससे पहले 2022 में 34 लाख ने और साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होगी। इसमें लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
एडमिट कार्ड के साथ ये भी ले जाएं परीक्षार्थी
परीक्षा में अपने साथ एक वैलिड आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं। इसमें आप परीक्षार्थी पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई कोई लेकर सकते हैं। एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें

अमरोहा एक्सप्रेस को शाम तक नहीं पता था खेलेगा, मोहम्मद शमी ने बड़े भाई को फोन पर बताई बात

Hindi News / Prayagraj / परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से चलेगी 100 अधिक बसें, 28 और 29 अक्तूबर को होगा PET एक्जॉम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.