यह भी पढ़े – CM योगी ने बालिकाओं को रोली-चंदन का तिलक लगाकर किया कन्या पूजन, देखें तस्वीरें धर्म अलग होने पर लोगों ने किया हंगामा जानकारी के मुताबिक, मामला प्रतापगढ़ का है। शहर के पास गोपालापुर में रहने वाला युवक ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर की युवती के संपर्क में आ गया। दोनों में इस कदर प्यार का बुखार चढ़ा कि युवती बिना कुछ सोचे-समझे बिहार से अकेले प्रतापगढ़ आ गई। इसके बाद युवक सोमवार को युवती को लेकर शहर के बेल्हा देवी मंदिर पहुंचा। यहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी की। हालांकि मंदिर परिसर में शादी करने वाले युवक-युवती के साथ किसी रिश्तेदार या परिजन के नहीं होने से लोग उनसे पूछताछ करने लगे। जब पता चला कि दोनों का धर्म अलग है तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े – वाराणसी में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, 14 देशों की 70 फिल्में देखने का मौका युवती की मां ने शादी की रजामंदी दे दी उधर, हंगामे की सूचना पर मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती से उसके घरवालों का नंबर मांगा। जिसके बाद पुलिस ने युवती के बताए नंबर पर कॉल किया तो युवती की मां ने फोन उठाया। पुलिस ने युवती की मां को पूरी घटना की जानकारी दी कि उनकी बेटी यहां मंदिर में शादी कर रही है। जिसपर युवती की मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बालिग है और वह युवक से बहुत प्यार करती है। जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले से दूरी बना ली। जबकि मंदिर में मौजूद अन्य लोग वहां बराती बन गए। जबकि दोनों युवक-युवती वैवाहिक बंधन में बंध गए।