प्रतापगढ़

US Election Results: डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के पहले ही राजा भैया ने दे दी थी बधाई, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

US Election Results: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम आने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

प्रतापगढ़Nov 06, 2024 / 04:32 pm

Prateek Pandey

US Election Results: राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुरुआती रुझानों में ट्रंप (Donald Trump) अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस (Kamala Harris) से आगे चल रहे थे जिसके बाद राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। 

राजा भैया ने पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

राजा भैया ने पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को दी बधाई देते हुए अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “कमला हैरिस, ट्रंप जी की जीत विश्व शांति के लिए एक सकारात्मक घटना है और यह भारत तथा भारतीयों के लिए शुभ और सुखद समाचार है।”

कमला हैरिस को हराकर जीता चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराते हुए 270 इलेक्टोरल वोट प्राप्त किए। यह ट्रंप की दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की जीत थी। 2016 में वह पहले चुनाव जीते थे और 2020 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब 2024 में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की है और ऐसा 132 साल बाद हुआ है जब कोई उम्मीदवार दो बार राष्ट्रपति बना है। इससे पहले, ग्रोवर क्लीवलैंड ने 1884 और 1892 में दो अलग-अलग कार्यकालों में राष्ट्रपति पद संभाला था।
यह भी पढ़ें

शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

चुनावी विश्लेषकों का अनुमान था कि ट्रंप ग्रामीण इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, और नतीजे बताते हैं कि उन्होंने 2020 के मुकाबले कहीं ज्यादा समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने राज्यों जैसे इंडियाना, केंटकी, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में अपनी पकड़ मजबूत की। विशेषज्ञों की मानें तो ट्रंप की जीत के पीछे कुछ मुख्य कारण रहे हैं जिनमें सबसे महत्वपूर्ण था उनका ग्रामीण क्षेत्रों में अपना समर्थन बढ़ाना। 

चुनाव जीतने के लिए क्या था ‘ट्रंप कार्ड’

ट्रंप ने अपनी चुनावी अभियान में अर्थव्यवस्था और आप्रवासन जैसे कई मुद्दों पर जोर दिया जिन पर अमेरिकी मतदाताओं ने डेमोक्रेट्स की तुलना में रिपब्लिकन पार्टी को ज्यादा भरोसा दिया। आपको बता दें कि कुल मिलाकर, 538 निर्वाचक मंडल वोटों में से 270 या उससे अधिक वोट पाने वाला उम्मीदवार चुनाव जीतता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Pratapgarh / US Election Results: डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के पहले ही राजा भैया ने दे दी थी बधाई, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.