scriptप्रतापगढ़ में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल, दो तस्वीरें | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल, दो तस्वीरें

घायलों को आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी संग्रामगढ में ले जाकर भर्ती कराया।
 

प्रतापगढ़Feb 01, 2018 / 08:30 pm

Akhilesh Tripathi

road accident
1/5

मानिकपुर में अंतिम संस्कार से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर डांकबगला संग्रामगढ के सड़क के बगल गड्ढ़े मे पलट गयी, जिसमे दो दर्जन लोग घायल हो गये।

road accident
2/5

मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव निवासी सुन्दर लाल पटेल की मौत हो गयी थी। गुरूवार सुबह परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए मानिकपुर गये थे, वापस लौटते समय संग्रामगढ से आगे डांकबगला के पास अचानक तीन दर्जन लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी।

road accident
3/5

लोगों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला और इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी।

road accident
4/5

घायलों को आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी संग्रामगढ में ले जाकर भर्ती कराया।

road accident
5/5

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

Hindi News / Photo Gallery / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल, दो तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.