आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद एक शिक्षक सहयोगी शिक्षिका के साथ बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहा था। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे गांव में फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने बीएसए से इसकी शिकायत करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि खुद ही अनैतिक कार्य करने वाले शिक्षक बच्चों को क्या सिखाएंगे? इस बारे में अधिकारियों से बात की जाएगी।
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए ‘बेपर्दा’ हो गई शिक्षिका, बच्चों ने भी देखी वीडियो
शिक्षा विभाग तक पहुंचा मामलामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षक-शिक्षिका के इस वायरल वीडियो की सूचना बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय तक पहुंच गई है। हालांकि बीएसए भूपेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि स्कूल परिसर में ऐसा कार्य हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी। विद्यालय में ऐसा कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।