scriptतस्वीरों में देखें, शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, तीन दुकाने राख | Patrika News
प्रतापगढ़

तस्वीरों में देखें, शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, तीन दुकाने राख

देखते-देखते आग ऐसा विकराल रूप ले ली कि तीन दुकाने जलकर राख हो गई।

प्रतापगढ़Mar 26, 2018 / 11:04 am

sarveshwari Mishra

Fire
1/5

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर फटने से आग लग गई। देखते-देखते आग ऐसा विकराल रूप ले ली कि तीन दुकाने जलकर राख हो गई।

Fire
2/5

आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया। दुकानदारों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग की लपटे बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी।

Fire
3/5

आग लगने से एक सर्राफे की दुकान बुरी तरह झुलस गई। बाकी बगल की दो दुकाने भी बुरी तरह जल गई।

Fire
4/5

इतना ही नहीं सर्राफे के अलावा जो दो दुकाने जली हैं वह रजाई और रूई की है।

Fire
5/5

कहा जा रहा है कि आग को विकराल रूप देने वाली यह रजाई का दुकान ही है। रूई से सुलगी आग भयावह रूप ले ली। थोड़ी ही देर बाते आंखों के सामने सब जलकर खाक हो गया।

Hindi News / Photo Gallery / Pratapgarh / तस्वीरों में देखें, शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, तीन दुकाने राख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.