लालू प्रसाद यादव ने मगरमच्छ को लेकर यह क्या पूछ लिया?
राजा भैया ने इंटरव्यू में बताया कि लखनऊ के VVI गेस्ट हाउस में उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से हुई। उस समय वहां दौरान बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। कमरे से निकलते समय दोनों एक दूसरे से टकराए। इस दौआर्ण उन्होंने लालू प्रसाद यादव प्रणाम किया और आगे बढ़ गए।
राजा भैया ने इंटरव्यू में बताया कि लखनऊ के VVI गेस्ट हाउस में उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से हुई। उस समय वहां दौरान बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। कमरे से निकलते समय दोनों एक दूसरे से टकराए। इस दौआर्ण उन्होंने लालू प्रसाद यादव प्रणाम किया और आगे बढ़ गए।
कमरे में जाकर पूर्व CM लालू प्रसाद यादव ने उन्होंने तत्कालीन PM चंद्रशेखर से पूछा कि ये राजा भैया हैं ना, उनको बुलवाइए। राजा भैया उनके पास गए तो उन्होंने बिहारी लहजे में पूछा कि क्यों जी ई मगरमच्छवा सही में पाले हैं। आपको बता दें कि ये किस्सा भले ही एक मजाक हो लेकिन इस तरह के विवादित सवालों में अक्सर राजा भैया घिर जाते हैं।
राजा भैया ने इंटरव्यू में बताया, “जिस तालाब की बात दशकों से होती आई है, वो 600 बीघा में है। उसमें मछली पालन का काम होता है। अगर कोई भी मछली पालेगा तो, वो तालाब में मगरमच्छ नहीं पालेगा क्योंकि मगरमच्छ मछली खा जाएगा।”
यह भी पढ़ें
राजा भैया की पत्नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए
राजा भैया ने क्या कहा?राजा भैया ने इंटरव्यू में बताया, “जिस तालाब की बात दशकों से होती आई है, वो 600 बीघा में है। उसमें मछली पालन का काम होता है। अगर कोई भी मछली पालेगा तो, वो तालाब में मगरमच्छ नहीं पालेगा क्योंकि मगरमच्छ मछली खा जाएगा।”