गजेंद्र और ममता के रूप में हुई पहचान
युवक की पहचान अमेठी के संग्रामपुर के रहने वाले गजेंद्र के रूप में हुई है। गजेंद्र सोनीपत में इलेक्ट्रिसियन का काम करता था। युवती का नाम ममता सरोज बताया जा रहा है, जो Pratapgarh के सांगीपुर की रहने वाली है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं।लड़का परीक्षा और लड़की मंदिर के लिए घर से निकला था
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गजेंद्र सोनीपत से 22 अगस्त को UP Police Exam देने निकला था और लड़की 24 अगस्त को मंदिर दर्शन के लिए निकली थी। आशंका है कि दोनों मोबाइल पर बात किए होंगे। बात करने बाद ही दोनों मिले होंगे। शनिवार को साथ निकले होंगे। इधर, युवक की कोई खबर नहीं मिलने पर घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। यह भी पढ़ें