प्रतापगढ़

पीएमओ का अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

pratapgarh news: यूपी के प्रतागढ़ जिले का एक युवक पीएमओ का अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों और सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर खूब ठगी करता था। शातिराना तरीके से अपने काम को अंजाम देने वाले प्रतापगढ़ के इस नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस अधिकारियों की फर्जी मुहर सहित कई चीजें बरामद हुईं।

प्रतापगढ़Dec 07, 2024 / 07:36 am

Krishna Rai

pratapgarh news: कुछ दिनों पहले प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर, जेठवारा, कोतवाली देहात सहित अन्य थानाध्यक्षों को फोन आया और उन्हें पुलिस पदक, गैलेंट्री अवार्ड, प्रमोशन के अलावा मनचाहे थाने में तैनाती दिलाने का प्रलोभन दिया गया। यह बात धीरे धीरे जिले के एसपी के पास पहुंची। जिसके बाद काल करने वाले नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। कभी उन नंबरों की लोकेशन लखनऊ, में मिलती तो कभी गुरूग्राम और दिल्ली में। जिसके बाद कई पुलिस टीमें उसकी छानबीन में लगाई गईं। शुक्रवार को भुपियामऊ ओवरब्रीज के पास से नटवरलाल जय प्रकाश पाठक पकड़ा गया। उसके पास से कई पुलिस थानों की फर्जी मुहर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। इसके अलावा फर्जी आईडी और बैंक के चेक भी मिले हैं।
ठग ने बताए राज तो पुलिस भी रह गई हैरान
जय प्रकाश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूंछताछ किया तो कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। उसने अपनी गाड़ी में ही वाईफाई सिस्टम लगा रखा था। ३१ साल का नटवरलाल फर्जी लोकसेवक बनकर पुलिस अधिकारियों पर रौब गांठता था। उसके द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को नौकरी के नाम पर झांसा देकर पैसा वसूला जाता था। मामले में आरोपी जय प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Pratapgarh / पीएमओ का अधिकारी बनकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.