पिछले काफी समय से चर्चा थी कि राजा भैया का समर्थन बीजेपी को मिलेगा। मंगलवार को राजा से समर्थन लेने के उद्देश्य से ही भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर कुंडा में स्थित उनके कोठी पर पहुंचे थे, जहां से राजा भैया के फैसले ने उन्हें मायूस कर दिया और उल्टे पांव वापिस लौटना पड़ा।
कौशांबी लोकसभा सीट का एक बड़ा हिस्सा राजा भैया के प्रभाव में है। माना जाता है कि कुंडा का वह इलाका ऐसा है जहां का हर मतदाता राजा भैया के अनुसान ही मतदान करता है। राजनितिक जानकारों का कहना है कि जिस तरफ राजा भैया का झुकाव होता है वही प्रत्याशी वहां से विजेता होता है।