2017 में हुई थी शादी
यह घटना प्रतापगढ़ के कुंडा के हथिगवां के सरैया प्रवेशपुर की है, जहां के रहने वाले प्रवीण पांडेय की शादी 2017 में अहिबरनपुर गांव की रहने वाली सन्नू देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए, जिनमें एक बेटा और बेटी हैं। शादी के बाद प्रवीण को किसी और लड़की से प्यार हो गया। उसकी पत्नी ने कई बार उसे दूर रहने को कहा लेकिन वह नहीं माना।
जिससे राखी बंधवाई उसी से हुआ प्यार
हैरान करने वाली बात है कि प्रवीण का जिस महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, उसी से उसने राखी भी बंधवाई थी। प्रवीण कुरिअर का काम करता है। इससे पहले वह एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों लिव इन में रहने लगे।
पत्नी को पिलाया जहर
पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी पति ने रविवार को दवाई में जहर मिलाकर पिला दिया। पत्नी को भरोसा हो इसके लिए उसने थोड़ी सी दवाई मां को भी दे दी। इस बीच जब दोनों की तबीयत बिगड़ी तो वो पत्नी को छोड़कर मां को अस्पताल ले गया। प्रवीण ने पत्नी के भाई को इस बात की खबर दे दी। जब सन्नू का भाई नीरज मिश्रा वहां पहुंचा तो वो उसे अस्पताल ले गया। लेकिन सन्नू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।