प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार डंपर का कहर, दो की मौत … कार में मारा टक्कर, भागते समय छह को रौंदा…घंटों मची रही अफरा तफरी

मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और इसके बाद सड़क पर खड़े छह लोगों को रौंद डाला। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो है गई जबकि छह अन्य घायल हैं। घटनास्थल पर घंटों अफरा तफरी मची रहीं।

less than 1 minute read

मंगलवार की शाम करीब सात बजे प्रतापगढ़ जिले में रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर रानीगंज के पावर हाउस कायस्थपट्टी के पास तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला।लिलहा के पहले विपरीत दिशा से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मारने के बाद सड़क पर खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया।

भीषण हादसे में दो की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया इनमें प्रयागराज के रामबाबू यादव (30) व मीरजापुर के सुंदरम पांडेय (35) को ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। दोनों श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। कार सवार 45 वर्षीय राधेश्याम और उनकी 25 वर्षीय बेटी आरती यादव घायल हैं। पुलिस ने पीछा कर डंपर चालक को पकड़ लिया। वह नशे में धुत था। एसओ आदित्य सिंह का कहना है कि डंपर चालक को पकड़ लिया गया है।

परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

भीषण दुर्घटना होने की जानकारी होने पर घायलों के स्वजन भी भाग कर ट्रामा सेंटर रानीगंज पहुंचे। घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी मची रही। ट्रामा सेंटर रानीगंज में परिजनों की चीख-पुकार मची रही। मृत गहिया मीरजापुर के सुंदरम पांडेय श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी रहे तो काेहंड़ार घाट करछना प्रयागराज के रामबाबू यादव श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर थे। यह दोनों अपने साथियों के साथ यहीं रहते थे।रामबाबू शादीशुदा थे, जबकि सुंदरम की शादी अभी नहीं हुई थे। दोनों के स्वजन के पहुंचने पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, परीक्षा देकर प्रतापगढ़ से कार से पिता के साथ कैलीडीह घर लौट रही छात्रा व उसका पिता राधेश्याम यादव भी घायल हुआ।

Published on:
26 Mar 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर