प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल

Health education officer arrested: शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम की प्रयागराज विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

प्रतापगढ़Jul 19, 2024 / 10:09 pm

Krishna Rai

Health education officer arrested: शुक्रवार की दोपहर प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (राजपत्रित अधि0) श्रीमती भावना भारती पत्नी राजेश कुमार निवासी गोविन्दपुर कालोनी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मामले में रिटायर्ड पुलिस उ0नि0 द्वारा महिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एंटी करप्शन टीम से की गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल को अग्रसारित करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती द्वारा चिकित्सीय बिल का कुल 235000 रूपये (दो लाख पैंतीस हजार रुपये) का 10 प्रतिशत यानि 23500 रूपये रिश्वत मांगा जा रहा है। शिकायत पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम महिला अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु एण्टी करप्शन कोर्ट, जनपद गोरखपुर में रिमाण्ड के लिए भेजा जायेगा ।
प्रतापगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में मचा रहा हड़कंप
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती को घूस लेते हुए गिरफ्तार होने के बाद प्रतापगढ़ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ कार्यालय में दिनभर इस प्रकरण की चर्चा होती रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.