बता दें कि राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के दिन राजा भैया किसे वोट करेंगे इसे लेकर दिनभर संस्पेंस बना था। हालांकि राजा भैया ने अपना वोट अखिलेश यादव और सपा को देने की घोषणा की थी मगर, सीए योगी आदित्यनाथ से उनके मिलने के बाद फिर कयासों का दौर शुरू हो गया था। राज्यसभा चुनाव के दिन ही राजा भैया ने एक ट्विट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अखिलेश के साथ हूं इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं कि बसपा के साथ हूं।