प्रतापगढ़

मूंगाणा कस्बे में पहुंचा यूरिया, ट्रेलर पर चढ़े कई किसान

दो-दो बैग यूरिया खाद मिला

प्रतापगढ़Dec 14, 2022 / 09:11 am

Devishankar Suthar

मूंगाणा कस्बे में पहुंचा यूरिया, ट्रेलर पर चढ़े कई किसान


मूंगाणा. इन दिनों मूंगाणा सहित क्षेत्र के आसपास गांवों में यूरिया खाद की कमी को लेकर धरती पुत्र काफी परेशान है। वहीं दूसरी ओर यूरिया के सात सौ बैग लेकर एक गाड़ी मंगलवार सुबह मूंगाणा पहुंची। जहां काफी किसान पहुंच गए। यूरिया लेने के लिए ट्रोले पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को कतारों में लगाकर यूरिया का वितरण कराया गया। क्षेत्र के काश्तकारों ने बताया कि इस समय गेहूं व चने की फसलों में पहली ङ्क्षसचाई हो रही है। इस ङ्क्षसचाई में यूरिया खाद देना आवश्यक है। मंगलवार को सुबह कस्बे में खाद की मांग को लेकर हजारों की तादाद में कस्बे के लोदिया चौराहे पर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद यहां एक निजी डीलर के यहां 700 बैग लेकर ट्रेलर पहुंचा। इस पर खाद लेने के लिए आदिवासी महिलाएं भी ट्रेलर के ऊपर चढ़ गई। पुलिस चौकी मूंगाणा से जाब्ता की मौजूदगी में 700 बैग यूरिया वितरण किया गया। किसान लोगों को काफी मशक्कत करने के बाद प्रत्येक किसान को दो-दो बैग यूरिया खाद मिला। व्यापारी करणमल जैन ने बताया कि शीघ्र ही यूरिया खाद की समस्या दूर हो जाएगी। एक-दो दिन में और भी गाडिय़ां खाद लेकर मूंगाणा पहुंच जाएगी।

Hindi News / Pratapgarh / मूंगाणा कस्बे में पहुंचा यूरिया, ट्रेलर पर चढ़े कई किसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.