यह है पूरा मामला ( Pratapgarh Crime News ) पुलिस ( Pratapgarh Police ) ने बताया कि शहर के मंगलवार देर रात वाटर वक्र्स रोड निवासी समीर (16) पुत्र करीम खां, तौकीर (17) पुत्र असलम खां और सोहेल (16) पुत्र सलीम खां बाइक लेकर मंगलवार शाम मंदसौर गए थे। वहां समीर की जन्मदिन की पार्टी की। इसके बाद तीनों प्रतापगढ़ आ रहे थे। अवलेश्वर टोल प्लाजा के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।
फरार चालक की तलाश जारी ( Three Friends Died ) राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। समीर और तौकीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोहेल को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रैफर किया गया। उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से ट्रेलर जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश कर रही है।
इधर, नर्सिंग अधीक्षक गोपाल पाटीदार ने बताया कि घायलों को लाने के दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने उपचार कर रहे चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की। इस दौरान चिकित्साकर्मियों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा को ज्ञापन सौंपा।