प्रतापगढ़

Rain In Rajasthan : प्रतापगढ़ में दिनभर सावन की झड़ी, जलाशयों में बढ़ी आवक, दिनभर सुहाना बना रहा वातावरण

Pratapgarh Weather Today : जिले में गत दिनों से जारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिनभर सावन की झड़ी लगी रही।

प्रतापगढ़Aug 10, 2024 / 03:58 pm

Supriya Rani

प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों से जारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिनभर सावन की झड़ी लगी रही। वहीं दूसरी ओर अलसुबह से शाम तक कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश होती रही। वहीं गत दिनों से हो रही बारिश से अब जलाशयों में भी पानी की आवक होने लगी है। हालांकि आवक अभी कम हो रही है। जिससे कुछ जलाशय अभी जीरो लेवल तक भी नहीं भरे हैं। सुबह से बरसात का दौर जारी रहा। अभी तक औसत की 42 प्रतिशत बरसात हुई है। जिससे किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। लगातार हो रही इस बरसात के बाद तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। जिले के धरियावद, छोटी सादड़ी, अरनोद, पीपलखूंट में लगातार हो रही बरसात से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। सिंचाई विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक औसत की 42 बरसात हुई है। संभाग का सबसे ऊंचा 31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध में भी पानी की आवक होने लगी है। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बरसात से राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
अरनोद. क्षेत्र में गत दिनों से हो रही बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे जहां नदी-नालों में पानी की आवक होने लगी है।

इस वर्ष अब तक अरनोद में हुई सर्वाधिक बारिश

weather
प्रतापगढ़ में इस सीजन की शुक्रवार तक सबसे अधिक बारिश अरनोद मुयालय पर 577 एमएम दर्ज की गई है। जबकि प्रतापगढ़ मुयालय पर 567, छोटीसादड़ी में 440, धरियावद में 364, पीपलखूंट में 342, सुहागपुरा में 358, दलोट में 274 एमएम बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Heavy Rain Today : आगामी 3 घंटे के अंदर आधा दर्जन से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश का High Alert, IMD ने दी चेतावनी

संबंधित विषय:

Hindi News / Pratapgarh / Rain In Rajasthan : प्रतापगढ़ में दिनभर सावन की झड़ी, जलाशयों में बढ़ी आवक, दिनभर सुहाना बना रहा वातावरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.