प्रतापगढ़.कांठल के जंगल कई वर्षों से समृद्धशाली रहे है। इसके प्रमाण कई बार मिलते रहते है। ऐसा ही एक और प्रमाण हाल ही के वर्षों में मिला है। यहां के जंल में एक विचित्र और दुर्लभ चिंटी मिली है। जो पेड़ों पर अपना घोंसला बनाती है। हालांकि इस प्रजाति की चिंटियों के घोंसले उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भी देखे गए है। लेकिन यह चींटी पूरे भारतवर्ष में चुङ्क्षनदा इलाकों में ही पाई जाती है।
प्रतापगढ़•May 15, 2021 / 07:33 am•
Devishankar Suthar
रहस्य है कठफोड़वा से क्रिमेटोगास्टर चींटी का सामंजस्य
Hindi News / Pratapgarh / रहस्य है कठफोड़वा से क्रिमेटोगास्टर चींटी का सामंजस्य