scriptराजनीति का अखाड़ा बनी नगर परिषद, देखे शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े कुछ फोटो… | Patrika News
प्रतापगढ़

राजनीति का अखाड़ा बनी नगर परिषद, देखे शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े कुछ फोटो…

शहर में न विकास कार्य हो रहे और न ही मेंटिनेंस कार्य

प्रतापगढ़Jan 18, 2022 / 01:23 pm

Rakesh Verma

आवारा पशु मंडरा रहे
1/9

नगर परिषद की ओर से शहर में घूमने वाले मवेशियों को लेकर गोशाला का निर्माण करा रखा है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मवेशी शहर की सडक़ों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। नगर परिषद के बाहर मुख्य मार्ग पर मवेशियों का इस तरह जमावड़ा लगना नगर परिषद की अनदेखी का उदाहरण दे रही है। वहीं दूसरी ओर शहर की गलियों में आवारा श्वानों की कॉलोनीवासी काफी परेशान है। शहर की कॉलोनियों में बड़ी संख्या में शवानों से परेशानी के चलते कॉलोनी वासियों को अपने घरों से निकलना दुभर हो रहा है। कई बार इन शवानो ने घरों के बाहर खेल रहे बच्चों पर भी हमला कर दिया है।

सडक़ों पर नहीं हो रही सफाई
2/9

शहर की कॉलोनियों की नालियो में फैली गंदगी, कहीं नालियों का आधा अधूरा निर्माण तो सडक़ों पर कीचड़ फैल रहा है। सडक़ों के डिवाइडर पर झाड़ झंखाड़ उग आए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद के नए बोर्ड के बाद से ही चरमाई हुई है। नया बोर्ड बनने के बाद से ही

सडक़ों पर हो रहे गड्ढे
3/9

नगर परिषद का एक प्रमुख काम सडक़ों की मरम्मत का भी है। लेकिन इसमें भी लापरवाही हो रही है। शहर की सडक़ें खस्ताहाल है। यहां तक कि मिनी सचिवालय की सडक़ भी खराब पड़ी है। इनकी भी सुध नहीं ली जा रही। नगर परिषद में लंबे समय से आयुक्त की सीट खाली पड़ी है। शहर की कॉलोनियों में गाजर घास से कॉलोनीवासियों को परेशानी हो रही है। शहर में उड़ती धूल से वाहन चालक परेशान है। सडक़ों पर सफाई को लेकर नगर परिषद का नहीं कोई ध्यान नहीं है। डिवाइडरों पर भी धूल जमा हुई है।

आवारा पशु मंडरा रहे
4/9
जाम पड़ी है कचरा गाडिय़ां
5/9

शहर में 11 दिनों से कचरा गाड़ी बंद पड़ी है। ठेकेदार को भुगतान नहंी किया गया है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद सभापति ने कचरा संग्रहण के काम में अनियमितताओं की शिकायतों के चलते पार्षदों से रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक न रिपोर्ट आई और न ही भुगतान हुआ। समय पर कचरा नहीं उठाने से लोग अब कचरा सडक़ों पर फेंकना शुरू कर रहे हैं।

नगर परिषद
6/9
नगर परिषद
7/9
नगर परिषद
8/9
नगर परिषद
9/9

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई उचित उपाय नहीं किए गए हैं। इसके कारण नियमित रूप से कॉलोनियों में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पानी सडक़ों पर फैल रहा है। कहीं कॉलोनियों में तो आधे अधूरे नालियों के निर्माण होने के कारण नालियों का पानी सडक़ों पर अब कीचड़ का रूप लेने लग गए हैं, हालांकि इन मार्ग से नगर परिषद के कई अधिकारी व सभापति सहित दिन में कई बार निकलते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Pratapgarh / राजनीति का अखाड़ा बनी नगर परिषद, देखे शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े कुछ फोटो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.