सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो तब और वायरल हो गया जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे रिपोस्ट किया। सचिन ने एक्स पर सुशीला का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, सहज, सरल और देखने में सुंदर। जहीर को टैग करते हुए लिखा, सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है।
कोच ने की ऐसी मांग
कोच ईश्वरलाल ने बताया कि गांव में क्रिकेट का मैदान नहीं है। हम चाहते हैं कि रामेर में भी खेल मैदान तैयार किया जाए ताकि बच्चों को शुरुआती स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा सके। सुशीला प्रतापगढ़ के एक गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती हैं और क्रिकेट भी खेलती हैं। उनके कोच ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि सुशीला के पिता रतनलाल खेती करते हैं, जबकि मां शांति बाई मजदूरी करती हैं। कोच ने कहा, यह वीडियो पोस्ट करने के पीछे यही मकसद था कि सुशीला जैसी प्रतिभावान बच्ची को प्रशिक्षण के लिए बेहतर मंच मिले। इससे पहले गांव की एक अन्य क्रिकेटर रेणुका पारगी का चयन भी जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी में हुआ है। सुशीला को भी कोई एकेडमी निशुल्क ट्रेनिंग दे।