Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद स्थित एक निजी बैंक में करीब ढाई करोड़ रुपए के गबन की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शाखा प्रबंधक प्रशांत काबरा ने बैंक प्रबंधन से मिले टारगेट को पूरा करने और खुद की जरूरतें पूरी करने के लिए यह गबन किया था।
प्रतापगढ़•Feb 11, 2024 / 11:56 am•
Akshita Deora
Embezzlement Of Rs 2.5 crore Case: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद स्थित एक निजी बैंक में करीब ढाई करोड़ रुपए के गबन की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शाखा प्रबंधक प्रशांत काबरा ने बैंक प्रबंधन से मिले टारगेट को पूरा करने और खुद की जरूरतें पूरी करने के लिए यह गबन किया था। उसने कई लोगों के अकाउंट में हेराफेरी की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मैनेजर प्रशांत काबरा तथा उदयपुर के व्यापारी एवं हिस्ट्रीशीटर जालम चंद जैन को गिरफ्तार किया है। जालम चंद उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ करीब 19 मामले दर्ज हैं। इसने उदयपुर में करीब ढाई करोड़ की लागत का फार्म हाउस खरीदा था। जिस पर रिसोर्ट बनाया हुआ है। इस संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है। पुलिस ने बैंक के 62 खातों को फ्रीज कर 62 लाख 71 हजार 490 रुपए की राशि होल्ड करवाई है। आरोपी जालम चंद से 46 लाख 400 रुपए बरामद भी किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि ग्राहकों की शिकायत के बाद 6 फरवरी को बैंक के रीजनल हेड ने गबन की रिपोर्ट दी थी। जांच के लिए एसआइटी गठित की थी।
Hindi News / Pratapgarh / मंथली टारगेट पूरा करने के लिए बैंक मैनेजर लोगों के खातों से चुराता था पैसे, ढाई करोड़ गबन मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा