प्रतापगढ़

जिला जेल में तलाशी, सुविधाओं की ली जानकारी

प्रतापगढ़. जिला कारागृह में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार के निर्देशन में एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक व जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत की उपस्थिति में कोतवाल मदनलाल खटीक आदि की ओर से तलाशी ली गई।

प्रतापगढ़Feb 07, 2021 / 08:32 am

Devishankar Suthar

जिला जेल में तलाशी, सुविधाओं की ली जानकारी


प्रतापगढ़. जिला कारागृह में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार के निर्देशन में एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक व जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत की उपस्थिति में कोतवाल मदनलाल खटीक आदि की ओर से तलाशी ली गई। जेल व पुलिस स्टाफ की ओर से संयुक्त रुप से कारागृह में औचक एवं सघन तलाशी की गई। तलाशी के दौरान किसी प्रकार की कोई निषिद्ध वस्तु नहीं पाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी कैदियों का बैरकवार निरीक्षण किया। उनसे भोजन, चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। भोजनशाला का निरीक्षण किया गया।
कार में ले जा रहे थे अफीम
– दो आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी.
धोलापानी पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक कार से अफीम परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी करनाराम ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल स्पेशल एक अभियान के तहत नाकाबन्दी की गई। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस की नाकाबन्दी देखकर चालक द्वारा गाड़ी घुमाकर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। कार में सवार दो युवकों की पहचान हबीब पुत्र ईशाक अजमेरी निवासी भरडावद जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश एवं फिरोजशाह पुत्र अल्लानुर निवासी घोटारसी जिला प्रतापगढ़ के रूप में की गई। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो सीट कवर में बने पीछे के जेब से प्लास्टिक की एक छोटी थैली निकली। जिसको खोलकर देखा तो अफीम भरी हुई पाई गई। जिसका वजन करने पर सौ ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रठांजना थाना अधिकारी पवनसिंह को सौपी गई।
-=-=
पुलिस को देख झाडिय़ों में फेंकी ब्राउन शुगर
प्रतापगढ़.
जिले के रठांजना पुलिस ने बरडिया सीमा पर नाकाबन्दी की। इस दौरान बरडिय़ा की तरफ से बिना नम्बर की एक बाइक आती दिखी। पुलिस की नाकाबन्दी देखकर बाइक चालक बाइक पुन: घुमाकर भागने लगा। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो बाइक पर पिछे बैठे हुए व्यक्ति ने एक थैली निकालकर झाडिय़ों में फैंकता नजर आया। अंधेरा होने के कारण बिना नम्बर के बाइक सवार अन्धेरे का फायदा उठाकर तेज गति से भाग गए। पुलिस जाप्ते द्वारा झाडियो में तलाशी की गई। तलाशी में ब्राउन शुगर भरी हुई पाई गई। जिसका तौल करने पर वजन 270 ग्राम पाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच धमोतर थाना अधिकारी बृजेशकुमार को सौंपी है।
-=-==

Hindi News / Pratapgarh / जिला जेल में तलाशी, सुविधाओं की ली जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.