धरियावद. धरियावद कस्बे के रावला बाग नया बस स्टैंड के अंदर लंबे समय से राजस्थान रोड़वेज की कुछ बसों के बस स्टैंड के अंदर नहीं पहुंच रही है। ऐसे में कई यात्रियों को परेशानी हो रही है। बाहर से जाने वाली रोडवेज बसों में सुबह के समय और शाम के वक्त उदयपुर-प्रतापगढ़ मार्ग पर संचालित कुछ बसें शामिल है। जिनमे लंबी दूरी की बसें भी शामिल है। रोडवेज की जो बस से अंदर नहीं आकर मुख्य सड$क जहां से बाहर से गुजरती है, वहां से नया बस स्टैंड के बीच की दूरी महज करीबन 200 मीटर ही है।े हालाकि बसों के नया बस स्टैंड के अंदर आने यात्रियों को चढ़ाने उतारने को लेकर पूर्व में आगार प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधक की ओर से रोडवेज डिपो प्रतापगढ़ को सख्त निर्देश भी दिए थे। लेकिन डिपो प्रबंधक के आदेशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। रावला बाग नया बस स्टैंड के अंदर बस के इंतजार में प्रतिदिन बैठने वाले यात्रियों आमजन को दिकतों का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें खासकर महिलाओं एवं बुजुर्ग यात्रियों को बस के बाहर से चले जाने के चलते लंबी भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। कई बार बस छूट जाने के चलते अगली बस के इंतजार में घंटो बस स्टैंड पर यात्रियों को गुजारना पड़ता है। इसके साथ ही वैकल्पिक संसाधन से अपने गंतव्य की ओर जाना मजबूरी बन चुका है। उक्त समस्या गत लंबे समय से बनी हुई है।