scriptRoad Accident: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, शीशा तोड़कर सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुसे सरिए, मौके पर मौत | Road accident in Pratapgarh, Rajasthan, sub-inspector died | Patrika News
प्रतापगढ़

Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, शीशा तोड़कर सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुसे सरिए, मौके पर मौत

Pratapgarh Road Accident: ये दर्दनाक हादसा प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर मचलाना घाटी के निकट हुआ, गर्दन में सरिए घुसने से सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रतापगढ़Aug 24, 2024 / 11:20 am

Rakesh Mishra

Pratapgarh Road Accident
Pratapgarh Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ में शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल सब इंस्पेक्टर के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर मचलाना घाटी के निकट हुआ।
पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की गाड़ी लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुभाष परमार बोलेरो गाड़ी से मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलाना घाटी के समीप बीच सड़क पर लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। ऐसे गाड़ी उसमें जा घुसी। हादसे में लोहे के सरिए सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

चालक गंभीर जख्मी

वहीं हादसे में चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार, पुलिस उपाधीक्षक हैरम जोशी भी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाद में मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। एसपी लक्ष्मण दास ने भी घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Pratapgarh / Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, शीशा तोड़कर सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुसे सरिए, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो