पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की गाड़ी लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जानकारी के अनुसार
प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुभाष परमार बोलेरो गाड़ी से मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलाना घाटी के समीप बीच सड़क पर लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। ऐसे गाड़ी उसमें जा घुसी। हादसे में लोहे के सरिए सब इंस्पेक्टर की गर्दन में घुस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक गंभीर जख्मी
वहीं हादसे में चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार, पुलिस उपाधीक्षक हैरम जोशी भी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाद में मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। एसपी लक्ष्मण दास ने भी घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।