चूपना. जिला मुख्यालय से करीब 33 किलोमीटर दूर बसे रामनगर गांव का प्रतापगढ़ पिपलोदा मुख्य रोड से करीब 3 किलोमीटर दूर सडक़ नहीं है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो, वोट नहीं की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव मुख्य रोड प्रतापगढ़-पीपलोदा रोड से 3 किलोमीटर दूर है। इस मार्ग की हालता काफी खराब हो चुकी है। इसका निर्माण भी करीब १० वर्ष पहले हुआ था। जो अब बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। रोड के निर्माण के लिए ग्रामीणों की ओर से कई बार उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिए जा चुके है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके लिए ग्रामीणों ने प्रतापगढ़-पिपलोदा रोड पर जाम लगाकर प्रशासन को अवगत कराया था। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि इस रोड का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी तक भी इस रोड का काय शुरू नहीं हुआ। सिर्फ साइडों को चौड़ा कर भूल गए। जिसमें गांव से बाहर आने जाने वालों के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है। जिसमें स्कूल के बच्चे ऑफिस वर्क के लिए जाने वाले, ग्रामीणों, अध्यापक, कृषि कार्यों के लिए जाने वाले कृषक, अन्य काम के लिए जाने वाले ग्रामीण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से गुजरने पर कई बार तो वाहनधारी गिर चोटिल भी हो जाते हैं। बरसात के दिनों में और भी संकट गहरा जाएगा। इसके लिए मतदान को देखते हुए आनेवाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया है। जिसमें रोड नहीं तो मतदान नहीं की चेतावनी दी है। जिसमें उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। जब तक हमारे गांव में रोड पूरी तरह निर्माण नहीं हो जाता, हम मतदान का बहिष्कार रहेगा।