इस बार नारी शक् ित ने भी बढ़चढ कर भाग लिया
•Apr 11, 2022 / 12:13 pm•
Rakesh Verma
प्रतापगढ़. पालीवाल समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में युवतियां और बालिकाएं।
प्रतापगढ़. शहर में निकाली गई शोभायात्रा में नाचते-गाते लोग।
प्रतापगढ़. स्कूटर पर बच्चों को हनुमान का रूप धारण कर ले जाती महिला।
प्रतापगढ़. शहर में निकाली गई शोभायात्रा में नाचते-गाते लोग।
प्रतापगढ़. शहर में निकाली गई शोभायात्रा में नाचते-गाते लोग।
प्रतापगढ़. शहर में निकाली गई शोभायात्रा में नाचते-गाते लोग।
धर्म, मर्यादा और संस्कारों का पालन करें : महंत रामेश्वरदास धर्म सभा में महंत रामेश्वर दास ने कहा कि हम ऋषि मुनियों की संतान हैं। हम उनके पद चिन्हों पर चले।धर्म मार्ग का अनुसरण करें। धर्म हमारी रक्षा करेगा और संगठित रहे । महंत ने कहा कि ये जो हमें मानव जीवन मिला है। इस ङ्क्षजदगी को जी कर मरे, जीते जी न मरे।आलस की घड़ी को छोड़ें हम वैदिक सनातन के वारिस है धर्म मर्यादा ओर संस्करों का पालन करें। महंत ने ्रशोभायात्रा के सफल आयोजन पर जिला पुलिस अधीक्षक समस्त पुलिस टीम, जिला कलक्टर, व्यापारियों एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले मुख्य वक्ता विहिप के प्रान्त सह सत्संग प्रमुख विष्णु सालवी ने कहा कि इस कलयुग में वही विजेता बनेगा जो संगठित होगा,हमें संगठित होना होगा। हम धर्म का अनुसरण करें धर्म हमारी रक्षा करेगा। धर्म सभा के पश्चात भगवान श्री राम की आरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश पहलवान ने सभी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पुरंजय ङ्क्षसह देवड़ा ने किया। आभार की रस्म विहिप जिला मंत्री यशपाल ङ्क्षसह सिसोदिया ने व्यक्त किया।
Hindi News / Photo Gallery / Pratapgarh / राम नवमी महोत्सव: राममय हुआ कांठल देखे फोटो…