प्रतापगढ़

वैशाख में भादो का अहसास: मौसम का बदला मिजाज, अंधड़ के साथ हुई बारिश

Rajasthan Weather : पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रतापगढ़ जिले में भी मौसम पलट गया। जिले में गत तीन दिनों सें बारिश और अंधड़ से नुकसान हो रहा है।

प्रतापगढ़May 14, 2024 / 12:08 pm

Supriya Rani

प्रतापगढ़. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रतापगढ़ जिले में भी मौसम पलट गया। जिले में गत तीन दिनों सें बारिश और अंधड़ से नुकसान हो रहा है। वहीं सोमवार को शाम को जिले के कई इलाकों में मेघगर्जना के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के चलते वैशाख में भादों का अहसास हुआ। इसके साथ ही तेज बारिश का दौर रुक-रुककर जिले में देर शाम तक जारी रहा। जिले में सोमवार सुबह से ही उमस और गर्मी का दौर रहा। दोपहर को आसमान में काले बादल छाने लगे। इसके साथ ही चार बजे अरनोद, दलोट, पीपलखूंट इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई। इससे नालों में भी पानी बहने लगा। वहीं बारावरदा इलाके में रविवार शाम को अंधड़ के साथ बारिश होने से कई मकानों में नुकसान हुआ। मकानों के चद्दर उड़ गए।

पीपलखूंट- क्षेत्र में सोमवार सुबह से भारी गर्मी और उमस का अहसास रहा। इसके बाद दोपहर काले बादल छाने लगे। वहीं तेज बारिश शुरू हो गई। जो एक घंटे तक हुई। शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर चला। तेज हवा के साथ बारिश हुई। साथ में मक्का के आकार के ओले भी गिरे। वहीं अंधड़ के कारण कई गांवों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के पावटीपाड़ा गांव में कई मकानों के छपरे गिर गए। जबकि कई जगह केलू टूट गए। ऐसे में लोगों को अपने आशियानों की चिंता सताने लगी है।

अंधड़ के साथ ओले गिरे, कई मकानों में नुकसान

मेरियाखेड़ी/बारावरदा- क्षेत्र में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। यहां रविवार शाम को अंधड़ के साथ ओले गिरे। जिससे कई मकानों में नुकसान हुआ। मेरियाखेड़ी, खेडा नासहिं माता में तेज आंधी व बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। खेड़ा नारसिंह माता के गांव भैरुघाटी, तलाया एवं खेडा नाहरसिंह माता में कई मकान के चद्दर उड गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी जनहानि नहीं हुई। वहीं कहीं मकान की दीवारें रह गई हैं। लक्ष्मण, भैरुलाल, नवली, हीरालाल, नानुराम, हुकमीचंद, भेरुलाल, रायसिंह, प्रेमचंद, मन्नालाल, धापुडी के मकान के चद्दर उड़ गए। सीताराम तलाया, देवीलाल के कच्चे मकानों में नुकसान हुआ।

अरनोद- कस्बे समेत क्षेत्र में सेामवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से सड़कों पर पानी तेज गति से बहने लगा। यहां करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम में सुहावना हो गया। इसके साथ ही ओले भी गिरे। दिनभर भारी उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली।

सालमगढ़– कस्बे और आसपास के इलाके में सोमवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। बारिश से नालियों में पानी वेग से बह निकला। आसपास के इलाकों में भी मेघगर्जना के साथ बारिश हुई। वहीं शाम तक भी कई गांवाें में रुक-रुककर बारिश होती रही।

खेरोट- गांव में सोमवार को अंधड़ के साथ बारिश हुई। मेघगर्जना के साथ हुई बारिश के कारण गलियों में पानी बह निकला। वहीं सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आसपास के गांवों में भी शाम तक हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

तीन दिनों से हो रही खंड बारिश

जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर गत तीन दिनों से दिखाई दे रहा है। इस दौरान रोजाना खंड बारिश हो रही है। जिसमें पहले दिन जिले के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। जिसमें पारसोला इलाके में अंधड़ से काफी नुकसान हुआ था। वहीं दूसरे दिन उत्तरी इलाके में बारिश हुई। जिसमें ओले भी गिरे थे। वहीं सोमवार को दक्षिणी इलाके में मूसलाधार बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

शादी के घर में मचा कोहराम, बेटी की शादी की तैयारियों के बीच अचानक छत से गिरी मां

संबंधित विषय:

Hindi News / Pratapgarh / वैशाख में भादो का अहसास: मौसम का बदला मिजाज, अंधड़ के साथ हुई बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.