scriptRAS Transfer List : प्रतापगढ़ में SDM सहित कई उपखंड अधिकारियों के तबादले, देखें किसका-कहां हुआ ट्रांसफर | rajasthan update RAS transfer list pratapgarh news | Patrika News
प्रतापगढ़

RAS Transfer List : प्रतापगढ़ में SDM सहित कई उपखंड अधिकारियों के तबादले, देखें किसका-कहां हुआ ट्रांसफर

RAS Transfer List : प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से भी कई अधिकारी बदले गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक को चित्तौड़गढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) लगाया गया है।

प्रतापगढ़Sep 07, 2024 / 04:42 pm

Supriya Rani

Pratapgarh News : राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई जिसमें प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से भी कई अधिकारी बदले गए हैं। जहां कुछ अधिकारी नए आएं हैं वहीं कई अधिकारियों का यहां से स्थानांतरण (Transfer List) हुआ है।

एडीएम सहित कई उपखंड अधिकारियों के तबादले

अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक को चित्तौड़गढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) लगाया गया है। उनके स्थान पर राजीव द्विवेदी को प्रतापगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर लगाया गया है। द्विवेदी अतिरिक्त जिला कलक्टर उदयपुर के पद से स्थानांतरित हुए हैं।
अरनोद उपखंड अधिकारी के पद पर प्रकाशचन्द्र रैगर का स्थानांतरण हुआ है। वे उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा के पद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। वहीं अरनोद उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत का उपखंड अधिकारी सुमेरपुर, पाली स्थानांतरण हुआ है।
यह भी पढ़ें

Good News : एक साथ तीन-तीन खुशियां, नंदसमंद बांध छलका, अब मातृकुंडिया बांध छलकने के कगार पर, मेजा बांध @20 फीट पार…

प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश नायक का भी प्रतापगढ़ से स्थानांतरण उपखंड अधिकारी राशमी चित्तौड़गढ़ हो गया है। उनकी जगह चित्तौड़गढ़ के राशमी में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत गोविंद सिंह का प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुआ है।
छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी के रिक्त पद पर रिषि सुधांशु पांडे का सहायक कलक्टर नाथद्वारा राजसमंद से यहां पर छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी के पद पर स्थानांतरण हुआ है।

वहीं उपखंड अधिकारी पीपलखूंट के रिक्त पद पर घाटोल बांसवाड़ा के उपखंड अधिकारी यतिन्द्र पोरवाल का स्थानांतरण हुआ है। सभी अधिकारियों को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे बिना कार्यग्रहण/अवकाश का उपयोग किए तुरंत प्रभाव से अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण कर अपनी कार्यग्रहण रिपोर्ट भेजेंगे।

Hindi News / Pratapgarh / RAS Transfer List : प्रतापगढ़ में SDM सहित कई उपखंड अधिकारियों के तबादले, देखें किसका-कहां हुआ ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो