जानकारी के मुताबिक पहला सड़क हादसा देर रात को पीपलखूंट व प्रतापगढ़ के बीच स्थित हल्दू घाटी पर हुआ। जहां ट्रोले और निजी बस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
हादसे के बाद ट्रोले व बस में फंसे दोनों ड्राइवर
हादसे में ट्रोले व बस में फंसे दोनों ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे में बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। यह भी पढ़ें