प्रतापगढ़

Rajasthan: 8 लाख की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार, सरकार ने SP को किया निलंबित

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई के बाद सरकार ने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।

प्रतापगढ़Aug 27, 2024 / 03:04 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को अरनोद थाना अधिकारी और एक दलाल को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक पर लापरवाही बरतने के आरोप के संबंध में सरकार ने यह आदेश जारी किए है।

आठ लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

आठ लाख रुपए की राशि एक व्यक्ति को एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में मांगने का आरोप लगा था। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह परमार ने बताया था कि निकटवर्ती मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पीपलोदा के एक व्यक्ति ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी कि अरनोद थाना प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में आठ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: आज आधे दिन का अवकाश घोषित, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

जिसके बाद ब्यूरो की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया। रिश्वत की यह राशि थाने में दलाल के मार्फत मांगी जा रही थी। इस पर ब्यूरो कार्यालय ने अरनोद थाने में पहुंचकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई कल देर शाम तक जारी रही। उन्होंने बताया था कि इसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

17 नए जिलों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात; जानें

Hindi News / Pratapgarh / Rajasthan: 8 लाख की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार, सरकार ने SP को किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.