17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ में जूस सेंटर में लगी आग से लाखों का नुकसान, मालिक ने कहा- शरारती तत्वों ने किया ये काम

Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के नीमच रोड स्थित एक जूस सेंटर में आज सुबह हुई आगजनी में दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Pratapgarh Juice Centre Fire Caused Lakhs Loss Owner Said- Mischievous Elements Work

Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के नीमच रोड स्थित एक जूस सेंटर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात लोगों ने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई। घटना के समय दुकान के भीतर सो रहे 3 कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप

जूस सेंटर के मालिक जोखू सोनकर ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग के बाद अब सोशल मीडिया पर आग का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए यह दुकान महज 15 दिन पहले ही शुरू की गई थी। इस आगजनी की घटना में दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गई। इस आग में फ्रिज, जूस बनाने की मशीन, काउंटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

आगजनी से करीब 3 लाख रुपए का हुआ नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आगजनी से लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें :महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

मामला दर्ज-जांच शुरू, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले को लेकर दुकान मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद नियमों में दी बड़ी छूट