प्रतापगढ़

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ – चित्तौड़गढ़ रोड पर आज अल सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं।

प्रतापगढ़Sep 04, 2024 / 11:48 am

Supriya Rani

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के धमोतर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ – चित्तौड़गढ़ रोड पर आज अल सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। रोडवेज बस में 20 यात्री सवार थे। रोडवेज अजमेर से बांसवाड़ा जा रही थी।

बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि अल सुबह धमोतर थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही एक यात्री को बांसवाड़ा रेफर किया गया है।
घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा पुलिस का वांटेड और चित्तौड़ पुलिस लाइन से गैरहाजिर हेड कांस्टेबल निलंबित

Hindi News / Pratapgarh / राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 12 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.