इसके मुकाबले अब तक 1002 एमएम बारिश हो गई है जो 102 प्रतिशत है। वहीं प्रमुख बांध 16 में से 13 बांध छलक गए है। वहीं तीन बांधों में भी 50 प्रतिशत से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। ऐसे में जहां पीने का भरपूर पानी मिल सकेगा। वहीं आगामी रबी की सीजन में कमांड क्षेत्र के किसानों को भरपूर पानी मिलेगा जिससे किसानों में खुशियां देखी जा रही है।
वहीं संभाग का सबसे बड़ा व प्रदेश का सबसे गहरा बांध जाखम बांध भी छलक गया है। इसकी भराव क्षमता 31 मीटर है। यहां 17 सितंबर को चादर चल गई थी। इसमें गेट नहीं हैं। यहां अभी बांध लबालब भरा हुआ है। इससे भी कमांड क्षेत्र के किसानों को भरपूर पानी मिलेगा।