Pratapgarh News: इन दिनों जहां खरीफ फसल की कटाई का दौर चल रहा है इसके साथ ही कई किसानों की ओर से आगामी रबी की तैयारियां भी की जा रही है। जिसमें खाद-बीज आदि बाजार में उपलब्ध होने लगे है। इसके साथ ही गत वर्षों से जैविक खेती की तरफ किसानों का रुझान बढ़ रहा है।
वहीं, कई कम्पनियां जैविक उत्पादों के नाम पर विभिन्न प्रकार के आदान बाजार में बेच रही है। ऐसे में कुछ समय से जैविक के नाम पर घटिया उत्पाद की भी शिकायतें किसानों ने की है। इसे देखते हुए कृषि विभाग ने भी किसानों को सावचेत रहने की अपील है। जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली कंपनी के उत्पाद लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही किसानों को दुकानदारों से संबंधित उत्पाद का बिल लेने के लिए कहा है। जिससे किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सके।
गत समय से जैविक खेती को लेकर किसान जागरुक होने लगे है। हालांकि अभी जैविक खेती के किसान काफी कम है जो अधिकांश उत्पाद बाजार से भी लाते है। इसे देखते हुए कई कंपनियों ने भी जैविक उत्पाद निकाले हैं जो किसानों को बेच रहे हैं। वहीं इसकी आड़ में अधिक मुनाफा कमाने के लिए कई बार घटिया उत्पाद भी बाजार में मिल जाते है। इस प्रकार की शिकायतों को देखते हुए कृषि विभाग सचेत हो गया है।
उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की नहीं बाध्यता
प्रदेश में उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद नहीं देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि कोई भी दुकानदार उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद जबरन नहीं थमा सकेंगे।
इसे लेकर कृषि विभाग ने सभी क्षेत्र के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि दुकानों का निरीक्षण के साथ ही गोदामों का भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार उर्वरक की निर्धारित दर से अधिक लेने पर और अन्य उत्पाद जबरन थमाने पर कार्रवाई की जाए। इसमें दोषी दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में वर्णित प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रहना होगा किसानों को जागरूक, शिकायत पर होगी कार्रवाई
किसानों को जागरूक रहना होगा। इन दिनों रबी बुवाई की तैयारियां भी शुरू हो गई है। ऐसे में जैविक के नाम पर कई बार गुणवत्ताविहीन उत्पाद भी बाजार में बिकते है। ऐेसे में किसानों को चाहिए कि वे उच्च गुणवत्ता वाला उत्पाद खरीदें। इसके साथ ही बिल आवश्यक रूप से लें। उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद की बाध्यता नहीं है। अपने आवश्यकता के अनुसार ही अन्य उत्पाद लें। – बंशीधर मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार, प्रतापगढ़
कृषि विभाग मुस्तैद
इन दिनों रबी की बुवाई की तैयारियां भी होने लगी है। जिसमें कई बार सीजन में उर्वरक, यूरिया, डीएपी की कमी हो जाती है। इस दौरान कई बार नकली खाद और जैविक उत्पाद भी बाजार में बिकते है। इसे देखते हुए कृषि विभाग सतर्क हो गया है। विभाग की ओर से अभी से इस संबंध में किसानों को सावचेत कर रहा है। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी। जहां कार्रवाई की जा सकेगी।